IPL 2020: MS Dhoni unleashes his funny side during CSK's latest training session. The CSK were recently cleared to being training ahead of the 13th edition of the Indian Premier League and the franchise took to Twitter to release some footage of their latest practice session. In the video MS Dhoni took to the nets although he was circumspect for the most part.
आईपीएल 2020 का आगाज होने में अब दो हफ्ते से भी कम का वक्त बचा है। टूर्नामेंट का पहला मैच पिछले साल की विजेता मुंबई इंडियंस और रनर्स अप टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 19 सितंबर को खेला जाएगा। जहां एक तरफ रोहित शर्मा की कोशिश मुंबई को पांचवां खिताब दिलवाने की होगी तो वहीं धोनी चाहेंगे कि उनकी टीम आईपीएल की चौथी ट्ऱॉफी अपने नाम करे। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स ने कई मुश्किलों से उबरते हुए मैदान पर प्रैक्टिस शुरू कर दी है
#MSDhoni #CSKTrainingSession #MSDhoniVideo